भारत के टॉप सीड यश फाडते ने फ्रेंच जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप जीत गए। उन्होंने फाइनल में चेक गणराज्य के सेकेंड सीड मारेक पनासेक को 10-12, 11-5, 11-4 और 11-5 से हराया। यह जूनियर स्क्वैश की सबसे पुरानी प्रतियोगिताओं में से एक है। इससे पहले यश ने सेमीफाइनल में फ्रांस के तौफिक मेखाल्फी को पांच सेट तक चले मैच में 8-11, 11-8, 6-11, 11-6, 11-9 से शिकस्त दी।
इससे पहले फाडते ने प्री क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के लियान कीलिंग को 11-4,11-2,11-1 से जबकि क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के बापतिस्ते बोइन को भी 11-4,11-5,12-10 से मात दी थी।
इस जीत से मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा : यश
खिताब जीतने के बाद यश ने कहा कि अब मेरा मुख्य लक्ष्य जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतना है और इसके लिए मैं काफी मेहनत कर रहा हूं। इस जीत से मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा और मैं पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा।