हांगकांग बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन स्पार्क गो प्लस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे सिर्फ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में ही लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6,299 रुपए है। यह पर्पल और ब्लू कलर जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी इसके साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी दे रही है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत स्पार्क गो प्लस की खरीदी तीन माह के लिए गाना ऐप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रही है, इसकी कीमत 297 रुपए है। इसके अलावा कंपनी फोन के साथ ब्लूटूथ भी मुफ्त दे रही है जिसकी कीमत 799 रुपए है।
इसे पिछले साल लॉन्च हुए स्पार्क गो स्मार्टफोन के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है इसलिए कंपनी इसे बिग-बी भी बोल रही है। फोन में 6.52 इंच का डॉट नॉच एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें 89.5% बॉडी-टू-स्क्रीन रेशो मिलता है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वाड- कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर है। फोन में दो जीबी की रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है जिससे स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 4000 एमएएच बैटरी है जो एआई सेविंग और सेफ चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है। इसके फ्रंट और रियर दोनों ओर 8 मेगापिक्सल का ही कैमरा मिलता है।
यह है टेक्नो स्पार्क गो प्लस के बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज | 6.52 इंच |
डिस्प्ले टाइप | एचडी प्लस ड्रॉप नॉच डिस्प्ले, 1600x720 पिक्सल रेजोल्यूशन |
सिम टाइप | डुअल नैनो सिम + डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट |
ओएस | हाईओएस 5.5.2 बेस्ड एंड्रॉयड 9 गो वर्जन |
प्रोसेसर | क्वाड- कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर |
रैम | 2 जीबी |
स्टोरेज | 32 जीबी |
एक्सपेंडेबल | 128 जीबी |
रियर कैमरा | 8MP AI कैमरा विद डुअल फ्लैश विद बुकहे एफेक्ट, AI ब्यूटी मोड सपोर्ट |
फ्रंट कैमरा | 8MP विद AI ब्यूटी मोड, पोर्टेट मोड, फ्रंट फ्लैशलाइट, एडजस्टेबल फ्लैशलाइट ब्राइटनेस |
बैटरी | 4000 एमएएच |
कनेक्टिविटी | वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, 4जी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट |
सेंसर | एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर |
सिक्योरिटी | फिंगरप्रिंट सेंसर (बैक पैनल) |
डायमेंशन | 66.8mmx75.8mmx8.4mm |
कलर | वैकेशन ब्लू और हिलियर पर्पल |